Delhi Blast: झकझोर कर रख देंगी दिल्ली धमाके की ये तस्वीरें...देखते ही आंखों में आ जाएंगे आंसू

Tuesday, Nov 11, 2025-01:37 PM (IST)

Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट (Delhi Blast) हुआ, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए, जबकि कई गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई मिनट तक उन्हें कुछ भी साफ़ सुनाई नहीं दे रहा था। उन्होंने बताया कि तेज़ धमाके की आवाज़ आईटीओ तक, लगभग दो किलोमीटर तक, एक बड़े इलाके में सुनाई दी। इससे कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे और लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए। विस्फोट के बाद जलती कारों से आग की लपटें उठने से इलाके में दहशत फैल गई। चांदनी चौक व्यापारी संघ की ओर से साझा किए गए वीडियो में विस्फोट का भयावह मंजर देखा जा सकता है। 

देखें दिल्ली धमाके की कुछ दर्दनाक तस्वीरें-


PunjabKesariलाल किले के पास हुए विस्फोट में मारे गए ई-रिक्शा चालक जुम्मन का एक परिवार, नई दिल्ली में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर के बाहर विलाप करता हुआ


PunjabKesariशवगृह के बाहर विलाप करते पीड़ित परिवार


PunjabKesariकार विस्फोट के पीड़ित के परिवार के सदस्य नई दिल्ली के एक अस्पताल में 


PunjabKesariकार विस्फोट पीड़ित के परिवार के सदस्य शव लेने के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचते हुए विलाप करते हुए। 


PunjabKesariएक लड़की अपने परिवार के साथ शव के संग्रह के लिए अस्पताल के शवगृह के बाहर रोती हुई 


PunjabKesariलाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के रिश्तेदार शोक मनाते हुए


PunjabKesariसोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद घेरे गए इलाके में जले हुए वाहनों के अवशेष, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए और कई वाहन जल गए। विस्फोट के बाद घेरे गए इलाके में जले हुए वाहनों के अवशेष


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static