लालू के ठिकानों पर CBI रेडः ससुर के समर्थन में बोली बहू राजश्री- "मगरमच्छ को पानी से डरा रहे हो..."

Friday, May 20, 2022-05:52 PM (IST)

पटनाः रेलवे भर्ती घोटाला के मामले में सीबीआई ने आज पूर्व रेल मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी पुत्री मीसा भारती के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं राजद कार्यकर्ता सीबीआई की इस कार्यवाही का जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी बीच लालू यादव की छोटी बहू एवं तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने भी सीबीआई की रेड पर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त की है।

राजश्री यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मगरमच्छ को पानी से डरा रहे हो, CBI-ED से लालू डरेगा"। इसके अलावा उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा- LaluJhukegaNahin


बता दें कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब आरोप के अनुसार उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले में जमीन अपने परिजनों के नाम पर लिखवाए थे। इसी मामले में लालू यादव के और उनकी बेटी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static