Darbhanga News: शराब के नशे में थाने में हंगामा कर रहे थे 2 पुलिसकर्मी, फिर जो हुआ...
Tuesday, Aug 19, 2025-05:41 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में शराब के नशे में थाने में हंगामा करने के आरोप के तहत एक चौकीदार और एक गृहरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिसकर्मियों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद दोनों की ब्रेथ एनेलाईजर मशीन से जांच हुई। जांच में दोनों में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। इसके बाद दोनों पर संबंधित कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
उक्त घटना के संबंध में अंचल पुलिस निरीक्षक, बहेड़ा अंचल से जांच कराया गया। बहेड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में दोनों कर्मियों को दोषी पाते हुए इन दोनों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु अनुसंशा की गई है, जिसके आलोक में चौकीदार विमलेश प्रसाद सिंह को निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने और गृहरक्षक गौरव कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कारर्वाई करने हेतु जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया।
जिला पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा चौकीदार विमलेश प्रसाद सिंह को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही और गृहरक्षक गौरव कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।