पटना के गर्दनीबाग में 29 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड: सम्राट चौधरी

Tuesday, Aug 06, 2024-07:53 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना के गर्दनीबाग में 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड बनाया जाएगा।

PunjabKesari

सम्राट चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गर्दनीबाग में बनने वाले क्रिकेट ग्राउंड का स्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस क्रिकेट ग्राउंड निर्माण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं की खेल प्रतिभा को नवीन अवसर प्रदान करेगा।

PunjabKesari

वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के मोइनुअल हक स्टेडियम को बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दिया गया है। अब राजग सरकार ने गर्दनीबाग में भी करीब 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरण से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की सहमति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static