सारण में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

Tuesday, Feb 22, 2022-03:27 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि खैरनपर गांव में अवैध देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरनपुर गांव निवासी प्रेम राम के घर के पीछे से 25 लीटर देशी शराब बरामद करने के साथ ही उसकी पत्नी निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि चैनपुर चमरियां गांव निवासी मनोज मिश्र को चार पाउच शराब के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव निवासी धुरंधर राम को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज उन्हें मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static