Purnia Election Result 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्णिया में दो केंद्रों पर मतगणना जारी, 7 विधानसभा सीटों पर 69 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
Friday, Nov 14, 2025-09:09 AM (IST)
Purnia Election Result 2025: पूर्णिया जिले के सात विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी हैं । सभी सात सीटों पर 69 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पहला पूर्णिया कॉलेज,जहां 4 विधानसभा के वोटों की गिनती की जा रही है। दूसरा जिला स्कूल, यहां 3 विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है।
सभी सीटों पर 14-14 टेबल पर गिनती जारी
पूर्णिया कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर पर अमौर, बनमनखी, रुपौली और धमदाहा जैसे 4 विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है। जबकि जिला स्कूल पूर्णिया से बायसी, कसबा और पूर्णिया विधानसभा के वोटों की गिनती की जा रही है। हर विधानसभा के लिए 14-14 गणना टेबल लगाए गए हैं।
पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम में पड़े वोटों की काउंटिंग होनी है। काउंटिंग पूरी होती ही सातों विधानसभा सीटों के नतीजे आ जाएंगे। मतगणना को लेकर दोनों ही जगहों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा है। शांतिपूर्ण माहौल में काउंटिंग संपन्न कराने न सिर्फ भारी फोर्स की तैनाती की गई है, बल्कि ट्रैफिक रूट में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं। काउंटिंग सेंटर तक जाने वाले सभी रास्तों में 500 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई है।

