बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में मिले 46 नए पॉजिटिव मरीज...प्रशासन सतर्क
Sunday, Apr 09, 2023-02:52 PM (IST)

पटनाः दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दहशत फैला दी है। इसे लेकर पूरे भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बिहार में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में शनिवार को 46 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई हैं। वहीं अब प्रदेश में कुल 108 एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई हैं।
पटना में मिले 28 संक्रमित मरीज
बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार को 28 संक्रमित मरीज मिले हैं, जोकि बेलछी, खाजपुरा, सुल्तानगंज, पीएमसीएच, बेली रोड, पटेल नगर, गोसाईं मठ, हुमाद गली, नून, मनेर, एग्जीबिशन रोड, पोस्टल पार्क, कुर्जी, राजीवनगर, नाला रोड, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद चौराहा आदि इलाकों से हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। राज्यभर में संक्रमण के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को परखने के लिए सोमवार एवं मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
"लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता"
वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब एक भी लापरवाही से आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। संक्रमित मरीज को आइसोलेट रहने का निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को गया जिले की एक 70 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। महिला का इलाज गया के मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा था।