स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान बनेगा जन आंदोलन

Friday, Jan 08, 2021-12:09 PM (IST)

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनभागीदारी सुनिश्चित कर राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में ड्राई रन को लेकर की गई तैयरियों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आगे होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम पर केंद्रीय मंत्री के आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी सुनिश्चित कर राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग न केवल अलर्ट है बल्कि केंद्र से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। टीकाकरण को लेकर जहां स्वास्थ्यकर्मियों को दक्ष किया जा चुका है वहीं वैक्सीन के रखरखाव और उसे शीतल बनाए रखने की ठोस व्यवस्था की गई है। प्रखंड और जिला स्तर पर भी वैक्सीन एवं कोल्ड चेन प्रबंधकों की तैनाती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static