बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार

Wednesday, Jul 01, 2020-03:50 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के 26 जिलों में 88 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार दोपहर जारी मंगलवार देर रात की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में कोविड-19 के मामले बढ़ने की रफ्तार आज भी जारी रही। यहां सबसे अधिक 12 पॉजिटिव पाए गए, जिसे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 747 हो गई है।

वहीं मधुबनी में 11, पश्चिम चंपारण में 9 और कटिहार में 8 नए पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 370 नए मामले सामने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static