मुजफ्फरपुरः उपभोक्ता आयोग ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ जारी किया नोटिस, जानिए मामला

Wednesday, Apr 27, 2022-01:58 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुजफ्फरपुर जिले में उपभोक्ता आयोग ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही उन्हें हाजिर होने का भी आदेश जारी किया है। वहीं मामला जमा पूंजी के अब तक न लौटाने का है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के मोहजामा गांव निवासी अजय कुमार सिंह और अर्चना कुमारी ने जिला उपभोक्ता आयोग मुजफ्फरपुर के समक्ष सहारा प्रमुख सुब्रतो राय, मंडल प्रमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक गोबरसही शाखा और बखरा शाखा के विरुद्ध परिवाद दायर किया है। सहारा इंडिया की ओर से परिवादी को भुगतान प्राप्ति के लिए परेशान किया जा रहा था। वहीं परिवादी की और से मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा फ्री में मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।

बता दें कि नोटिस में उपभोक्ता आयोग ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित मंडल प्रमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक को 13 जुलाई को उपस्थित होने का आदेश दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static