VIDEO: BJP के तिरंगा यात्रा पर Congress का बड़ा हमला, Tariq Anwar बोले- श्रेय सेना को जाना चाहिए

Sunday, May 18, 2025-03:37 PM (IST)

कटिहार: बीजेपी के 'तिरंगा यात्रा' पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि, जिस बातों का श्रेय मुल्क की सेना को जाना चाहिए था। उसे बीजेपी कैश करने जुटी है। दरअसल, स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीर कटिहार की है, जहां कांग्रेस के पूर्व महासचिव और सांसद तारिक अनवर मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके तारिक अनवर ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी हर चीजों का फायदा उठाना चाहती है, जिन बातों का श्रेय सेना को जाना चाहिए था उसे बीजेपी कैश करने जुटी है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static