बिहार उपचुनावः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कन्हैया-हार्दिक समेत इन नेताओं को मिली जगह

10/13/2021 10:22:09 AM

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने चर्चित युवा नेता कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। 

20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी 
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की ओर से बिहार विधानसभा की दो सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान के हो रहे उप चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उन्हीं के साथ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाकर गुजरात में निर्दलीय विधायक बने जिग्नेश मेवानी और गुजरात के ही पाटीदार आंदोलन से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल शामिल हैं। 

अनुभवी नेताओं को भी मिली जगह 
पार्टी ने इन तीन युवाओं के साथ ही अनुभवी नेताओं को भी स्टार प्रचारक की सूची में जगह दी है। इनमें लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, डॉ.अखिलेश सिंह, सांसद डॉ. मो. जावेद, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, पूर्व सांसद कीर्ति आजाद शामिल हैं। इनके अलावा वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, डॉ. शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचंद मिश्रा, शकील उज्जमा अंसारी और अमिता भूषण को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static