सीटों की खींचतान के बीच कांग्रेस का दावा- कार्यकर्ताओं के सम्मान का रखा जाएगा ध्यान

Monday, Sep 28, 2020-10:06 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भी महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच नहीं सुलझ पाने के बीच कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के सम्मान का ध्यान रखने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों उम्मीदवारों एवं जिलाध्यक्षों से प्राप्त फीडबैक पर शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के अनुसार पार्टी चुनाव में उतरेगी।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूरे दिन उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने सभी सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस दौरे में मिले फीडबैक को केंद्रीय आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद उसपर शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के अनुसार कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उतरेगी।

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन एवं देवेंद्र यादव ने कहा कि हजारों उम्मीदवारों से व्यक्तिगत चर्चा हुई। जिलाध्यक्षों से प्राप्त फीडबैक की समीक्षा के बाद पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त फीडबैक पर चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static