"BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत", कांग्रेस का आरोप- मतदाता सूची से हटाए गए लोगों के नाम ।। Bihar Election 2025

Saturday, Nov 08, 2025-10:18 AM (IST)

Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने आरोप लगाया कि 6 नवंबर को हुए बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण में पीढ़ियों से वोट डालते आ रहे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारत के चुनाव आयोग (ECI) पर कथित तौर पर मिलीभगत का आरोप लगाया।  

"बिहार में SIR एक फ्लॉप शो था..."
पवन खेड़ा ने कहा, "हमें अपने कार्यकर्ताओं से शिकायतें मिलीं कि जो लोग पीढ़ियों से वोट डालते आ रहे हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। पूरे देश ने देखा कि बिहार में SIR एक फ्लॉप शो था...भारत के चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से, हम हरियाणा में सरकार नहीं बना पाए और उन्होंने वोट चुरा लिए। इससे पहले, राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार चुनावों में "वोट चोरी" का आरोप लगाया था, जिसमें दावा किया गया था कि चुनाव सूचियों में फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस बार इस तरह की हेराफेरी नहीं होने देंगे। 

हरियाणा चुनाव चुराने की साजिश रची गई- राहुल गांधी
भागलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं और मतदान सूची में 25 लाख से ज़्यादा मतदाता फर्जी थे... मैं आपको गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर हरियाणा चुनाव चुराने की साजिश रची है। हमने सबूतों के साथ कहा कि उन्होंने लोकसभा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चोरी की और अब वे चोरी करके बिहार का चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। हमें आखिरी वक़्त तक मतदाता सूची नहीं मिलती। बिहार की जनरेशन Z यहां वोट चोरी नहीं होने देगी। 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जिसकी मतगणना 14 नवंबर को होगी।

दूसरे चरण में 20 ज़िलों की 122 सीटों पर मतदान होगा और उसके बाद बिहार चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा। दूसरे चरण में औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया समेत अन्य जिले शामिल होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static