ब्राह्मणों को अपशब्द कहने के बाद मुश्किलों में घिरे मांझी, बेतिया CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज

Monday, Dec 20, 2021-04:11 PM (IST)

बेतियाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी के खिलाफ बेतिया सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज हो गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। दरअसल, ब्राह्मण समुदाय को अपशब्द कहे जाने पर मांझी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

जीतनराम मांझी ने कहा था कि "आज कल हमारे गरीब तबके में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है। सत्य नारायण पूजा का नाम हम नहीं जानते थे लेकिन @#$%... अब हम लोगों के हर टोला में उनकी पूजा हो रही है। पंडित @#$%... आते हैं और कहते हैं कि हम खाएंगे नहीं, हमको नगद ही दे दीजिए।" मांझी अपने इस बयान के बाद से विवादों में घिर गए हैं।

Koo App
अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकारों तक में मंत्री रहे स्वर्गीय राम विलास पासवान ने लंबे समय तक दलितों की सेवा की, लेकिन ऊँची जातियों के विरुद्ध उन्होंने कभी अपशब्द नहीं कहे। किसी समुदाय-विशेष का हितैषी होने के लिए दूसरों को आहत करना कोई लोकतांत्रिक आचरण नहीं है।
- Sushil Kumar Modi (@sushilmodi) 19 Dec 2021

वहीं मांझी ने ब्राह्मणों के लिए अपशब्द कहने पर हंगामा मचने के बाद सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्राह्मणों को नहीं बल्कि अपने समुदाय के लोगों को गाली दी है, जो भगवान की पूजा के लिए पंडित की सेवा लेते हैं लेकिन पुजारी उन्हें अछूत मानता है और उनके यहां भोजन तक नहीं करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static