ब्राह्मणों को अपशब्द कहने के बाद मुश्किलों में घिरे मांझी, बेतिया CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज
Monday, Dec 20, 2021-04:11 PM (IST)

बेतियाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी के खिलाफ बेतिया सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज हो गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। दरअसल, ब्राह्मण समुदाय को अपशब्द कहे जाने पर मांझी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
जीतनराम मांझी ने कहा था कि "आज कल हमारे गरीब तबके में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है। सत्य नारायण पूजा का नाम हम नहीं जानते थे लेकिन @#$%... अब हम लोगों के हर टोला में उनकी पूजा हो रही है। पंडित @#$%... आते हैं और कहते हैं कि हम खाएंगे नहीं, हमको नगद ही दे दीजिए।" मांझी अपने इस बयान के बाद से विवादों में घिर गए हैं।
वहीं मांझी ने ब्राह्मणों के लिए अपशब्द कहने पर हंगामा मचने के बाद सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्राह्मणों को नहीं बल्कि अपने समुदाय के लोगों को गाली दी है, जो भगवान की पूजा के लिए पंडित की सेवा लेते हैं लेकिन पुजारी उन्हें अछूत मानता है और उनके यहां भोजन तक नहीं करता है।