...जब जनता दरबार में फफक-फफककर रोने लगा फरियादी, लाखों का बिजली बिल देखकर CM नीतीश भी हैरान

Monday, Jul 17, 2023-01:55 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इसी बीच जनता दरबार में एक फरियादी ने अपना लाखों रुपए का बिजली दिखाकर फफक-फफककर रोने लगा, जिसे देखकर सीएम भी हैरान हो गए। वहीं नीतीश कुमार ने इस मामले में अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।

"बिजली बिल में इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसी हो सकती है"
दरअसल, शिवहर जिले से आया एक फरियादी सीएम नीतीश के सामने बैठते ही फफक-फफककर रोने लगा। फरियादी ने बताया कि उसके बिजली के बिल में लाखों रुपए का बकाया दिखाया जा रहा है, जिसके बाद से उसका जीना मुश्किल हो गया है। इस बात को सुनकर नीतीश कुमार भी हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों को फोन लगाया और पूछा कि आखिर शिवहर के फरियादी के बिजली बिल में इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो सकती है। उसका बिजली बिल 3 लाख 28 हजार 254 रुपए आया। इसके बाद वही बिल 8 लाख रुपए से ज्यादा हो गया है।

आम आदमी का बिजली बिल इतना भारी भरकम कैसे?
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्या मतलब है? किसी आम आदमी का बिजली बिल इतना भारी भरकम कैसे आ सकता है। वहीं अपनी बातों को रखते हुए फरियादी जोर-जोर से रोने लगा। बता दें कि जनता दरबार में नीतीश के सामने ही ड्रीम प्रोजेक्ट की पोल खुल गई। सीएम ने तुरंत अधिकारी को कहा 'ए इधर आइए'...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static