खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की होगी जांच: CM नीतीश
Monday, Jun 05, 2023-08:59 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की जांच और दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का दिया निर्देश दिया।
नीतीश कुमार ने रविवार को खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली।
वहीं मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को पुल के सुपर स्ट्रक्चर टूटकर गिरने की घटना की विस्तृत जांच करवाने और दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।