CM ने 'समाधान यात्रा' के दौरान नवादा में विकास योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Sunday, Jan 22, 2023-06:20 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 'समाधान यात्रा' के क्रम में नवादा जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नवादा जिलान्तर्गत नवादा प्रखंड की भगवानपुर पंचायत में कबीरपुर ग्राम का भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने उद्यान निदेशालय द्वारा भगवानपुर ग्राम में लगाई गई प्रदर्शनी, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत आलू और गेहूं की हो रही खेती का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जिला बागवनी विकास समिति नवादा, जिला उद्यान कार्यालय नवादा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में जैविक तरीके से उत्पादित मशरूम, पान, केला, पपीता आदि का अवलोकन किया और उत्पादकों से बातचीत की। पॉली हाऊस में हाइड्रोफोनिक फार्मिंग के द्वारा लेट्स / बेसिल की खेती जैविक तरीके से उत्पादित टमाटर, अमरूद, मूली, बैगन आदि के संबंध में मुख्यमंत्री ने उत्पादकों से जानकारी ली। सामुदायिक भवन कबीरपुर में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित भारती किशोर समूह की बालिकाओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने कई योजना का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने कबीरपुर ग्राम के भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, जल- जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार किये गये कुएं, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली योजना का जायजा लिया। सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी जीविका दीदियों द्वारा खोले गए राशन / श्रृंगार की दुकान एवं किए जा रहे गौपालन एवं मुर्गीपालन का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक को मुख्यमंत्री ने मौके पर चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जीविका समूहों की दीदियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 545 लाभान्वित परिवारों हेतु 1 करोड़ 91 लाख रुपये का चेक एवं जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना का किट मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने चेक प्रदान किया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुकों एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित छात्रों को उन्होंने सर्टिफिकेट प्रदान किया।
हमलोग सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैंः नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने पंचायत भगवानपुर सरकार भवन के समीप समेकित मत्स्य-सह-बत्तख पालन का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अनुदानित दर पर किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के संबंध में अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हों। धान कुट्टी मशीन को लेकर लोगों को जागरूक करें। इसके द्वारा कुटाई किए गए चावल की गुणवत्ता काफी बेहतर होती है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैं। यह देखना जरुरी है कि कहां पर कितना काम हुआ है। गरीब- ब-गुरबा तबके के लोगों के लिए जो काम किया जा रहा है उससे वे लोग और आगे बढ़ेंगे। कहीं जाने पर अगर यह पता चलता है कि यहां पर काम नहीं हो रहा है तो उसी समय हम जिलाधिकारी को इसे देखने के लिए कह देते हैं। यहां के साथ-साथ बाकी जगहों पर भी काम होना चाहिए। लोगों की बात सुनने से सभी बातों की जानकारी मिल जाती है। इस बार वर्षापात कम होने से बिहार के 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुये थे। इन इलाकों का हमने एरियल सर्वे किया था और कुछ जगहों पर जाकर हमने देखा भी था। कम वर्षापात के कारण जो किसान खेती नहीं कर पाये थे, उनको जो मदद देनी थी, हमलोगों ने दे दी है।
बहुत जल्द नवादा के हर घर तक पहुंच जायेगा गंगाजल: सीएम
नवादा में गंगाजल पहुंचाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द गंगाजल नवादा के हर घर तक पहुंच जायेगा। इसी साल कुछ ही महीनों में उसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, बुधौल (नवादा) का निरीक्षण किया। छात्रावास प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सात सामाजिक पापों को अंकित करायें। छात्रावास निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत दिए जा रहे निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, जननायक पुस्तकालय सह डिजिटल अध्ययन केंद्र का मुआयना कर उन्होंने छात्रों से बातचीत की और कमियों को दूर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में दीदी की रसोई का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया और इसका निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दीदी की रसोई को सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों तथा सरकारी छात्रावासों में संचालित किया जाना है, इसे जल्द से जल्द सभी जगह लागू करायें।