Opposition Meeting: CM आवास पर विपक्षी दलों की हो रही बैठक पर बोले सम्राट चौधरी- सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग

Friday, Jun 23, 2023-03:53 PM (IST)

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आज पटना में हो रही है। इस बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं। बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग' पर हो रही है। वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों की बैठक की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Opposition Meeting: "अगर हम बिहार जीतते हैं, तो हम पूरे देश में जीत सकते हैं"... पटना में बोले खड़गे

"नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद कर रहे"
सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम आवास में विभिन्न राजनीतिक दलों कि बैठक का आयोजन करना सही नहीं है। यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है। नीतीश कुमार किसी तरह का बैठक कर ले, लेकिन उनको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जीतने दिनों तक विधायकों के बल पर रह सकते है रहे, लेकिन उनका हटना तय है। नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जितने समय सीएम है बिहार को बर्बाद ही करेंगे। कांग्रेस से लाठी खाए लोग आज कांग्रेस के साथ बैठक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Opposition Meeting LIVE... पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू, राहुल-केजरीवाल सहित कई नेता मौजूद


"नीतीश कुमार का अब वोट बैंक नहीं बचा"
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार एकबार फिर ज़रूर बनेगी। नीतीश कुमार का अब वोट बैंक नहीं बचा है। लव कुश का जनाधार भी उनसे हटकर बीजेपी के साथ आ गया है। बता दें कि विपक्ष ने अपनी बैठक के लिए पटना को चुना क्योंकि यह 1974 में जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के आह्वान का प्रतिनिधित्व करता है जिसने इंदिरा गांधी की बहुमत सरकार को गिरा दिया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static