भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती आज, नीतीश कुमार ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
Wednesday, Apr 14, 2021-01:04 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान निर्माता भाररत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को एक, अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके आदर्शों पर चलकर बेहतर समाज का निर्माण करें और विकसित बिहार के सपने को साकार करें।