एक बार फिर बिना सूचना के JDU कार्यालय पहुंच गए CM नीतीश, मंत्रीगणों से की मुलाकात

Thursday, Dec 07, 2023-01:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिना सूचना के जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान नीतीश कुमार ने दफ्तर का निरीक्षण किया और साथ ही कार्यकर्ताओं से बात की।

सीएम ने मंत्रीगणों से की मुलाकात
वहीं, इस दौरान जदयू कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मुख्यमंत्री कार्यालय में मुश्किल से 5 से 7 मिनट ही रुके। वहीं, प्रदेश कार्यालय में उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय आए थे और स्वाभाविक रूप से उन्होंने सभी लोगों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित मंत्रीगणों से भी मुलाकात की और तमाम बिंदुओं पर बात की।

PunjabKesari

"लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगी करारी हार"
वहीं, इस मौके पर उमेश कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और आने वाले समय में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिलेगी, लेकिन भाजपा वाले अभी से जीत का दावा कर रही हैं, इसका कोई फायदा नहीं होने वाला हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static