"CM नीतीश के बेटे निशांत को राजनीति में आने से रोका जा रहा", तेजस्वी ने किया बड़ा दावा

Friday, Feb 28, 2025-10:45 AM (IST)

Tejashwi Yadav: राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar CM Nitish Kumar) की पार्टी जद (यू) में मौजूद ‘‘संघी तत्व'' उनके बेटे निशांत ( Nishant Kumar) के राजनीति में प्रवेश को रोकने के लिए ‘‘साजिश'' रच रहे हैं। 

आम जनता का मूड भांपते हुए मैनें खुद राजनीति में आने का फैसला किया-तेजस्वी यादव
राजद नेता का मानना ​​है कि निशांत के राजनीति में आने से जदयू के "विलुप्त होने से बच जाने" की संभावना है, जो भाजपा और उसके समर्थकों को पसंद नहीं है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने कहा, "सबसे पहले तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि चाहे निशांत हो या कोई और, राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय व्यक्ति का अपना होना चाहिए। मेरे माता-पिता (पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी) ने मुझे राजनीति में आने के लिए नहीं कहा था। मैंने बिहार का दौरा करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता का मूड भांपते हुए खुद यह निर्णय लिया।" 

'"निशांत के राजनीति में आने से JDU बच सकती,लेकिन......"
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ बेशक, अगर वह आगे आते हैं तो पार्टी को विलुप्त होने से बचाया जा सकता है। इसलिए, जद(यू) में मौजूद संघियों की मदद से भाजपा में कई लोग उनके प्रवेश को रोकने की साजिश में लगे हुए हैं।" 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार को हल्के में लेते हुए कहा कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह उन सभी के लिए आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं और बिहार के लोगों ने राजग को वोट नहीं देने का मन बना लिया है, जिसने राज्य पर करीब 20 साल तक शासन किया है। उन्होंने कहा, "बिहार ने अपना मन बना लिया है। भाजपा यहां सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static