'मैं मुंबई जा रहा हूं, मुझे कुछ भी व्यक्तिगत नहीं चाहिए', INDIA गठबंधन की बैठक से पहले बोले CM नीतीश

Sunday, Aug 27, 2023-01:50 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में बैठक होने वाली है। इस बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन का प्रतीक चिन्ह जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, इस बीच रविवार (27 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुंबई में होने वाली बैठक से पहले एक बार फिर दोहराया कि "मैं मुंबई जा रहा हूं, मुझे कुछ भी व्यक्तिगत नहीं चाहिए। 

'मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं जा रहा हूं और कुछ और पार्टियां इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी। साथ ही नीतीश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के आरोपों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने और मुंबई जाने के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि सबसे पहले तो हमने पटना से ही इस काम की शुरुआत की थी। विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक यहीं पर हुई दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई और अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है। इसमें हमलोग इसी महीने 31 तारीख को भाग लेने मुंबई जाएंगे। एक सितंबर को वहां पर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग होगी।

बता दें कि मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक में 26 से ज्यादा राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि इस संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई है। अब तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static