मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना की एंट्री, नीतीश कुमार की भतीजी पाई गई संक्रमित

7/7/2020 4:08:52 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। उनकी भतीजी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सीएम की भतीजी को इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुख्यमंत्री की भतीजी की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई हैै। इसके बाद उन्हें को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती करवा दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया गया है। वहीं सीएम आवास के सभी सदस्य होम क्वारंटाइन हो गए हैं। बता दें कि नीतीश कुमार ने भी 2 दिन पहले कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

दरअसल, बिहार विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने उनके साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा किया था। इसके बाद उन सभी लोगों ने कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static