CM नीतीश कुमार ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए की कामना

Sunday, Sep 17, 2023-09:47 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, विशेष सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा एवं नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जीतेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा सुनील कुमार, आई0जी0 पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल मनोज कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static