महादलित टोला के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश, फूलों की माला और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया अभिनंदन
Friday, Aug 15, 2025-04:48 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए। पटना जिला अंतर्गत पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित ग्राम डिहरी के महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में स्थानीय वयोवृद्ध सुखू चौधरी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को फूलों की बड़ी माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं आप सबको एवं समस्त बिहरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया, उसके बाद आप लोगों के बीच यहां डिहरी महादलित टोला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि आज यहां इस महादलित टोला के सबसे वृद्ध व्यक्ति सुखू चौधरी जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है। हमलोगों ने ही राज्य के सभी महादलित टोलों में 15 अगस्त 2011 से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और वर्ष 2012 से गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरुआत कराई है। इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में टोले के महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडा फहराया जाता है। इस आयोजन में जिलों में प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरीय पदाधिकारी विभिन्न महादलित टोलों में हिस्सा लेते हैं। आज के इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपके बीच आने का मौका मिला है, इसके लिए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां डिहरी में विकास के अनेक काम कराए गए हैं और आपलोगों की जो भी मांगें या इच्छा थी उसे पूरा कराने के लिए हमलोगों ने पहले से ही तय कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी के इच्छानुरूप इस महादलित टोले में 29 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन तथा 55 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। कल्याणपुर पंचायत के खपूरा में 35 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस टोले में आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने के लिए ग्राम डिहरी के हनुमान मंदिर से बिहटा-सरमेरा पथ तक 1 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। बिहटा-सरमेरा पथ से वाजितपुर रेलवे स्टेशन के तक 2.1 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि स्थानीय लोग आसानी से रेलवे स्टेशन तक आवागमन कर सके। हमारी कामना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण कायम रहे। हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। आज के इस पावन अवसर पर हम सब संकल्प लें कि बिहार को विकसित राज्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।