CM नीतीश ने मुंगेर में डकरा नाला पंप नहर योजना का किया निरीक्षण, कहा- इसे किया जाए पुनर्जीवित
Monday, Sep 12, 2022-11:12 AM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में डकरा नाला पंप नहर योजना का निरीक्षण किया। साथ ही इसे पुनर्जीवित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उद्वह सिंचाई योजना के तहत गंगा नदी एवं डकरा नाला के मिलन बिंदु पर मुंगेर शहर से 5 किमी. दक्षिण में खगड़ही ग्राम के निकट गंगा नदी में फ्लोटिंग बराज पर पंप से पानी लिफ्ट किया जाएगा।
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि कई दशकों से बंद पड़ी इस पुरानी परियोजना के शुरू होने से किसानों को सिंचाई कार्य में काफी सहूलियत होगी और उनका कृषि कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा।