बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बीमार, मुख्यमंत्री नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
Friday, Sep 15, 2023-12:18 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी दो दिनों से बीमार हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबहानी से मिलने आज पारस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आमिर सुबहानी से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पारस अस्पताल के डॉक्टरों से भी आमिर सुबहानी के इलाज के संबंध में जानकारी ली। बता दें कि आमिर सुबहानी को डेंगू होने की आशंका है।