CM नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 1469.73 करोड़ की 30 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

8/27/2020 12:17:36 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की 1469.73 करोड़ रुपए की 30 योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जल संसाधन विभाग की 1469.73 करोड़ रुपए की लागत की 30 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नीतीश ने कहा कि आज जल संसाधन विभाग की लगभग 1470 करोड़ रुपए की लागत की सिंचाई एवं बाढ़ प्रक्षेत्र की 30 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है।
PunjabKesari
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें 1082 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं का उद्घाटन तथा 388 करोड़ रुपए लागत की 7 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार बड़ी आबादी वाला राज्य है जिसकी जनसंख्या का घनत्व काफी अधिक है। यहां की 89 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में निवास करती है और यहां की 76 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। राज्य में कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की स्थिति बनी रहती है। ऐसी स्थिति में जल संसाधन विभाग की जल प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static