CM नीतीश ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के नए भवन का किया उद्घाटन, बाहर से आने वाले छात्रों को भी मिलेगा लाभ

Tuesday, Aug 29, 2023-02:36 PM (IST)

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे। इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 18 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था। इस विवि में एक लाख छात्रों का नामांकन है। इसके लिए 127 फैकल्टी हैं, जिसमें कई सेवानिवृत लोग भी फैकल्टी हैं। 

PunjabKesari

अब परीक्षा के लिए दूसरे जगह सेंटर नहीं लेना पड़ेगा। एक साथ दो हजार छात्र परीक्षा दे सकेंगे। कंप्यूटर, जोगरफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी, जुलोजी आदि लैब उच्च श्रेणी का है। जी प्लस टू की क्षमता वाले गर्ल्स होस्टल में 100 सीट तथा ब्वायज होस्टल 140 सीटें हैं। इसका लाभ बाहर से आने वाले छात्रों को भी मिलेगा। 24 कमरों वाला गेस्टहाउस भी है। 

PunjabKesariउद्घाटन के बाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की जातीय गणना से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है, जिसके कारण विरोध कर रहे हैं। मगर यह काम बिहार के विकास के लिए किया जा रहा है। हम जनगणना नही गणना कराए है, इसमें आर्थिक स्थिति का डिटेल लिया गया है ताकि इससे जातिगत आर्थिक स्थिति पता लग सके। उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा की हमारा उद्देश्य था सभी दलों को एक करना हमें पद की कोई लालच नहीं है आने बाले दिन में देखिए होता है क्या।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static