CM नीतीश ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ की शिष्टाचार मुलाकात, राज्यपाल आर्लेकर भी रहे मौजूद
Friday, Sep 15, 2023-05:32 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों नेताओं को शॉल भी भेंट की।
दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। गुरुवार को वो पटना पहुंचे हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पटना पहुंचते ही राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट से निकलने के बाद वो सीधे राजभवन पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात की है।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति की अगुवाई में ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के बनने के बाद रामनाथ कोविंद का यह पहला बिहार दौरा है। रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय "वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी" कार्यक्रम में शामिल होने बिहार आए हैं। इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय स्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित कई देशों के राजदूत भाग लेंगे।