भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए CM नीतीश ने सभी जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Friday, May 31, 2024-05:51 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और भयंकर लू के प्रकोप से राज्य में उत्पन्न आपदा की स्थिति के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है। 

"पर्याप्त संख्या में रखे जाएं पानी के टैंकर"
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं। भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की व्यवस्था की जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखें। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। 

हीट वेव से पूरे बिहार में 14 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी से कई जाने भी जा चुकी हैं। बिहार आपदा विभाग ने हीट वेव से मरने वालों की पुष्टि की है। आपदा विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया हीट वेव से पूरे बिहार में 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 मतदान कर्मी शामिल है, जबकि 4 अन्य व्यक्ति है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static