स्वतंत्रता दिवस 2020ः पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश ने किया झंडोत्तोलन

8/15/2020 9:31:42 AM

पटनाः आज पूरा भारत 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। बिहार के लोग भी धूमधाम और उत्साह के साथ आजादी का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने 11 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। 

बता दें कि कोरोना काल के चलते पासधारक संव् ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंच पाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य एवं देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव और सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें। 

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान
नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 33 हजार 916 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होगा। साथ ही नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की जल्द घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को पीएफ और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। सेवा शर्त के हिसाब से नियोजित शिक्षकों को लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static