विश्व सतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर सबसे युवा डी गुकेश को CM नीतीश ने दी बधाई

Friday, Dec 13, 2024-03:10 AM (IST)

World Chess Championships: भारत के डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में एक बड़ा इतिहास रचते हुए चेस के नए और सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन का ताज पहन लिया है और इस तरह उन्होंने चीन की बादशाहत को समाप्त कर दिया है। डोम्माराजू गुकेश ने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड में भारतीय चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद की बराबरी भी की है। उनके इस खिताब जीतने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीत की बधाई दी।

मुख्यमंत्री नीतीश ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा कि, विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल कर सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने पर गुकेश डी॰ जी को हार्दिक बधाई. आज पूरा देश गौरवान्वित है। गुकेश जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बता दें कि भारत के डोम्माराजू गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं। इस तरह उन्होंने चीन की बादशाहत को समाप्त कर दिया है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 का फाइनल मुकाबला गुरुवार (12 दिसंबर) को सिंगापुर में खेला गया, जिसमें डी गुकेश का सामना डिफेंडिंग चैंपियन और चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन से था। डी गुकेश ने 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को मात देकर इस खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static