बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM नीतीश
Wednesday, May 10, 2023-01:11 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने बिहार विधान परिषद् के उपभवन सभागार में 04 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों- अवधेश नारायण सिंह, जीवन कुमार, डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव एवं संजीव कुमार सिंह को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार विधान परिषद् के उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सहित अन्य मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।