JDU द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुए CM नीतीश, बोले- नालंदा-सासाराम में हुए नुकसान की होगी भरपाई

Sunday, Apr 09, 2023-12:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी। मुख्यमंत्री ने दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये विभिन्न दलों के नेताओं का स्वागत किया।

PunjabKesari

इस मौके पर कई गणमान्य हुए शामिल 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विधि मंत्री शमीम अहमद, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे। 

PunjabKesari

"लोगों के हित में जो करना है वह किया जाएगा"
हज भवन में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां हमलोग दावत-ए-इफ्तार में आए हैं, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। कल भी आपलोग 1 अणे मार्ग में आयोजित दावत - ए - इफ्तार में शामिल हुए थे। नवादा और सासाराम हिंसा मामले में आरोपियों के घर की हो रही कुर्की जब्ती के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों जगहों पर प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। वे लोग अपना काम कर रहे हैं। जहां भी नुकसान पहुंचाया गया है, उसके लिए भी कुछ किया जाएगा। लोगों के हित में जो करना है वह किया जाएगा।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static