"बिहार के विशेष राज्य दर्जे के लिए अब चलाया जाएगा अभियान", JDU की 'भीम संसद' में केंद्र पर बरसे CM नीतीश

Sunday, Nov 26, 2023-04:52 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू की 'भीम संसद' में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक आप लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन हमने आप लोगों को सब कुछ दिया।

सीएम ने फिर दोहराई विशेष राज्य के दर्जे की मांग
वहीं, भीम संसद में नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग फिर दोहराई। साथ ही उन्होंने मंच से कहा कि आप लोग हाथ उठाकर कहो कि आप समर्थन करेंगे। अब बिहार में विशेष राज्य के लिए अभियान चलाया जाएगा। आगे सीएम ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कितना काम किया हैं। हमारी पार्टी 5 नाम को हमेशा याद रखती है...गांधी जी, ​राम मनोहर लोहिया, जे पी, बाबा भीमराव अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले कुछ नहीं था, सब हमने किया हैं। 2005 से पहले शाम को कोई नहीं निकलता था। हम आप लोगों को शुरू से इज्जत देते आए हैं और आगे भी देंगे।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान के लिए कोई काम नहीं किया है। हम चाहते थे पूरे देश में जातीय जनगणना हो, लेकिन केंद्र सरकार नहीं माना, फिर हमने बिहार में जाति आधारित गणना कराया। उन्होंने कहा कि आप सभी की संख्या बढ़ गई और सबको पता चल गया... फिर हमने उसके आधार पर आरक्षण का दायरा 75 फीसदी तक बढ़ा दिया हैं। 50 फीसदी को बढ़ाकर 65 फीसदी आरक्षण कर दिया बिहार में। साथ ही बिहार के वैसे परिवार जो गरीब हैं, उन सभी को 2 लाख रुपए प्रति परिवार दिया जाएगा। इसके लिए 2.5 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह पांच साल में बिहार सरकार पूरा करेगी। वहीं, सीएम ने भीम संसद में जुटी भारी भीड़ को लेकर मंत्री अशोक चौधरी की जमकर तारीफ की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static