CM ने बिहटा के SDRF वाहिनी मुख्यालय में 267.24 करोड़ की लागत से बने स्थायी भवन का किया शिलान्यास

Monday, May 01, 2023-10:40 AM (IST)

 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारी बारिश के बावजूद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिहटा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, बिहटा (पटना) में 267.52 करोड़ रुपए की लागत से सभी सुविधा से युक्त स्थायी भवन एवं संरचनाओं के निर्माण कार्य के शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 142.4 करोड़ रुपए की लागत से जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केंद्र के 17 भवनों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केंद्र के कुल निर्मित होने वाले 17 भवनों में 7 ए-टाइप और 11 बी-टाइप भवन निर्मित होंगे। 18 जिलों में निर्मित होने वाले जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केन्द्रों में ए-टाइप के कुल 07 सेंटर भागलपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, पटना सिटी, गया, पूर्णिया एवं सहरसा में तथा बी-टाइप के कुल 11 सेंटर- मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, किशनगंज, पूर्वी चम्पारण, सारण (छपरा), नालन्दा, गोपालगंज, अररिया, बक्सर एवं मधुबनी जिलों में होंगे।

PunjabKesari

वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन भवनों का शिलान्यास किया गया है, उनका निर्माण कार्य ससमय पूरा हो, इस पर विशेष ध्यान दें। आपदा की स्थिति में हर तरह की गतिविधि इन केन्द्रों से संचालित होगी, इसलिए इसका बेहतर ढंग से निर्माण सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों के फंक्शनल हो जाने के बाद राज्य में आपदाओं के दौरान खोज, बचाव एवं राहत आदि कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन संभव हो सकेगा।

PunjabKesari

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्र, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अधिकारीगण, कर्मीगण, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, जदयू नेता सुबोध कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static