Prashant Kishor का दावा- नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाते हैं कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे

Saturday, Dec 10, 2022-11:39 AM (IST)

पूर्वी चंपारणः राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने दावा किया कि हाल के कुढ़नी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी महागठबंधन सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाती है। 

राज्य में 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले किशोर ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों के साथ बातचीत के दौरान पता चला है कि वे बिहार में ‘‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार'' से तंग आ चुके हैं। मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के घोड़ासहन इलाके में पत्रकारों से किशोर ने कहा, ‘‘लोग महागठबंधन सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं। मैं पिछले कई दिनों से लोगों से बातचीत कर रहा हूं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वे राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।''

वहीं चुनावी रणनीतिकार ने कहा, ‘‘कुढ़नी उपचुनाव का नतीजा नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाता है।'' भाजपा ने बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static