Manipur Incident: चिराग पासवान बोले- यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, दोषियों पर हो ठोस कार्रवाई
Friday, Jul 21, 2023-11:33 AM (IST)

पटनाः मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में भी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। तेजस्वी से लेकर चिराग तक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इसी बीच चिराग पासवान ने इस मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। जहां एक तरफ हम लोग नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं तो दूसरी ओर महिलाओं के ऐसा दुर्व्यवहार पूरे समाज को कलंकित करता है।" चिराग ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर इतनी ठोस कार्रवाई की जाए कि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले उसका रूह कांपे।
क्या मणिपुर भारत का अंग नहीं: तेजस्वी
वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री जिस तरह से बयान दे रहे हैं वो तो और भी शर्म की बात है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते हैं... हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था। राजद नेता ने सवाल किया कि क्या मणिपुर भारत का अंग नहीं है।