VIDEO: Chirag Paswan ने CM Nitish पर साधा निशाना, कहा- ''मर्डर केस में आरोपी को संरक्षण दे रहे मुख्यमंत्री''
Thursday, Feb 16, 2023-12:54 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) के सुप्रीमो चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस जिले में किसी की हत्या होती है सीएम वहां आते भी हैं, लेकिन पीड़ितों से नहीं मिलते।