चिराग पासवान ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' का किया समर्थन, कहा- विपक्ष को PM मोदी के हर फैसले पर होती है आपत्ति

Saturday, Dec 14, 2024-02:39 PM (IST)

पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने एक राष्ट्र-एक चुनाव पर कहा कि हमारी भी इच्छा यही रही है, मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान की सोच रही है कि एक साथ चुनाव होना जरूरी है... जब हर दूसरे-तीसरे महीने देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं तो इससे देश पर आर्थिक बोझ पड़ता है।

'विपक्ष बताएं कि उन्हें किन बिंदुओं पर आपत्ति'
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से एक जगह से दूसरी जगह मशीनरी की तैनाती के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है, उसमें काफी समय बर्बाद होता है। जब आचार संहिता लगती है तो विकास कार्यों की गति रुक ​​जाती है। व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी है कि एक साथ चुनाव हों... विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी के हर फैसले पर आपत्ति होती है। मैं चाहता हूं कि विपक्ष बताएं कि उन्हें किन बिंदुओं पर आपत्ति है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पेश करेंगे। इस बिल को अभी हाल में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static