सीवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे से मिले चिराग पासवान, बोले- ये व्यक्तिगत मुलाकात
Monday, Jul 03, 2023-05:48 PM (IST)

सीवान: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज यानि सोमवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार वालों से मिलने सिवान स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब से मुलाकात की।
इस दौरान चिराग पासवान और ओसामा शहाब ने गले मिलकर एक दूसरे का अभिनंदन किया। वहीं चिराग पासवान ने हेना शहाब और ओसामा शहाब को बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। दरअसल, चिराग पासवान पार्टी के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को शहर के गांधी मैदान पहुंचे थे।
वहीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद चिराग पासवान पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब के घर पहुंचे हुए थे। चिराग पासवान ने कहा कि ये राजनीतिक मुलाकात नहीं है। ये व्यक्तिगत मुलाकात है। उन्होंने कहा कि हेना शहाब की बेटी की शादी में वो नही पहुंच सके थे। इसलिए वे अब मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं।