सीवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे से मिले चिराग पासवान, बोले- ये व्यक्तिगत मुलाकात

Monday, Jul 03, 2023-05:48 PM (IST)

सीवान: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज यानि सोमवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार वालों से मिलने सिवान स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब से मुलाकात की। 

PunjabKesari

इस दौरान चिराग पासवान और ओसामा शहाब ने गले मिलकर एक दूसरे का अभिनंदन किया। वहीं चिराग पासवान ने हेना शहाब और ओसामा शहाब को बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। दरअसल, चिराग पासवान पार्टी के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को शहर के गांधी मैदान पहुंचे थे। 

PunjabKesari

वहीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद चिराग पासवान पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब के घर पहुंचे हुए थे। चिराग पासवान ने कहा कि ये राजनीतिक मुलाकात नहीं है। ये व्यक्तिगत मुलाकात है। उन्होंने कहा कि हेना शहाब की बेटी की शादी में वो नही पहुंच सके थे। इसलिए वे अब मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static