छपरा जहरीली शराब कांडः मृतकों के परिजनों से मिले चिराग पासवान, व्यक्त की सांत्वना
Saturday, Dec 17, 2022-02:36 PM (IST)

छपराः बिहार के छपरा जिले के मशरक में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के उपरांत मृतकों के परिजनों से मिलकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने सांत्वना व्यक्त की।
बता दें कि जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर सामने आई है। वहीं जहरीली शराब से हो रही मौतों से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद सत्ता पक्ष से विपक्ष कई सवाल पूछ रहा है। चिराग पासवान भी घटना के बाद बीते शुक्रवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मौत नहीं हत्या है। बिहार के लोगों की जहर देकर हत्या की जा रही है। जहरीली शराब से लगातार हो रही हत्याओं का दोषी कोई और नही सीएम नीतीश कुमार हैं।