PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चिराग ने दी बधाई, कहा- आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत

Sunday, Sep 17, 2023-12:33 PM (IST)

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, पीएम के जन्मदिन पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।


चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वह आज दिल्ली के द्वारका में नए कन्वेंशन सेंटर योशोभूमि का भी उद्घाटन करने वाले हैं। चूंकि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर मोदी विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static