पटना पहुंचते ही चिराग का CM नीतीश पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री मौजूदा गठबंधन में इस्तेमाल कर रहे 'दबाव की राजनीति'
Wednesday, Sep 27, 2023-02:57 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) आज यानी बुधवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि आपके चाचा पशुपति पारस ने कहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में आते है तो उनका स्वागत है। इसके जवाब में चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह दबाव की राजनीति का इस्तेमाल करते हैं, ये यकीनन उसी का एक पक्ष हैं। दूसरों को डर दिखा कर मौजूदा गठबंधन से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना ये नीतीश कुमार की पुरानी रणनीति का हिस्सा रहा हैं।
'नीतीश किसी भी गठबंधन में रहे ना तो...'
चिराग ने कहा कि जब नीतीश कुमार एनडीए में रहेंगे तो लालू जी के इफ्तार में पैदल चल कर जाते हैं ताकि एनडीए को डर दिखाया जा सके और जब वह महागठबंधन में रहते हैं तो महागठबंधन के कार्यक्रमों को छोड़कर बार-बार जाएंगे ताकि आरजेडी के ऊपर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में विपक्षी दलों के गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनदेखी की जा रही हैं। हकीकत ये है कि उस गठबंधन में आज की तारीख में नीतीश कुमार को पूछा भी नहीं जा रहा है और ये इन्हीं की व्यक्तित्व की वजह से है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी गठबंधन में रहे ना तो वह गठबंधन इन पर विश्वास करता है, ना ही उस गठबंधन के नेता नीतीश कुमार पर विश्वास करते हैं। इसी कारण वह बार-बार ये दबाव की राजनीति का इस्तेमाल करते है।
'मुख्यमंत्री मौजूदा गठबंधन में दबाव की राजनीति का इस्तेमाल कर रहे'
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि हाल फिलहाल के दौर में जो भी चर्चाएं शुरू हुई, उसका कारण ही यही है कि मुख्यमंत्री मौजूदा गठबंधन में दबाव की राजनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं और जो लोग उनका स्वागत कर रहे है, यकीनन स्वागत करेंगे ही। उन्हीं के कोटे से मंत्री बने है तो स्वागत तो उनका करना बनता है। वहीं जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नन्दन के इस्तीफा को लेकर चिराग ने कहा ये तो अभी शुरुआत है। आने वाले दिनों में संख्या बढ़ने वाली है। नेता तो बार-बार गठबंधन बदल लेता है पर पार्टी के ये वो लोग है, जो जनता के बीच जाते है और जिसको चुनाव लड़ना हैं, उसको जनता के बीच जवाब देना हैं। मुख्यमंत्री को तो चुनाव नहीं लड़ना हैं, ना वो लोकसभा और न विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो इनको तो जनता के बीच जाना नहीं हैं, लेकिन जिनको जाना है उनको तो जवाब देना होगा न कि बार-बार क्यों नीतीश कुमार पाला बदलने का काम करते है। इसलिए हर वो नेता आने वाले समय में चुनाव से पहले जो जनता के बीच जायेगा वो नीतीश कुमार की पार्टी को छोड़ कर अलग होगा।
'महागठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा'
आरजेडी में मनोज झा और चेतन आनंद के आमने सामने होने पर चिराग ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या कविता उन्होंने पढ़ा मैंने सुना नहीं हैं, लेकिन जो लोग सबको(आरजेडी) साथ लेकर चलने की बात करते है, उन्हीं की पार्टी में रह-रह कर एक दूसरे के खिलाफ विवाद उत्पन्न होते रहे हैं। ये दर्शाता है कि महागठबंधन के घटक दलों के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आगे चिराग पासवान ने कहा अभी हम लोग सीधे खुसरूपुर जाएंगे जिस तरह की यह शर्मनाक घटना घटी है, जिन लोगों के पेट में दर्द उठता था मणिपुर की घटना को लेकर आज वह तमाम लोग खामोश बैठे हैं।