Chhath 2025: मौसम में आएगा बड़ा ट्विस्ट! Bengal Bay से उठेगा तूफान, Bihar में होगी Heavy Rain!

Sunday, Oct 26, 2025-07:45 AM (IST)

Chhath Puja Weather 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2025) के दौरान मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD Bihar) के अनुसार, 27 और 28 अक्टूबर को राजधानी पटना (Patna Weather) समेत बिहार के कई हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध (Fog) और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह-शाम गुलाबी ठंड (Mild Winter) का एहसास रहेगा, जबकि दिन में बीच-बीच में धूप निकलती रहेगी।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। हालांकि छठ पूजा के बाद फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना निम्न दबाव क्षेत्र 27 अक्टूबर को गहरे अवदाब (Deep Depression) में तब्दील हो सकता है, जो आगे चलकर Cyclone का रूप भी ले सकता है।

28 अक्टूबर की रात या 29 की सुबह Cyclone के आंध्र प्रदेश तट से टकराने की आशंका जताई गई है। इसके प्रभाव से 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में तेज हवा (High Wind 30-40 km/h) और भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है।

मौसम विभाग ने Thunderstorm और Lightning Alert भी जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द खरीफ फसलों की कटाई (Crop Harvesting) पूरी कर लें और सब्ज़ियों की सिंचाई (Vegetable Irrigation) रोक दें। मवेशियों को खुले स्थानों में न छोड़ें और बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें।

शनिवार को Patna Weather में सुबह हल्का कोहरा और दिन में धूप-छांव का खेल देखने को मिला।

  • पटना का अधिकतम तापमान: 33.6°C
  • पूर्णिया का अधिकतम तापमान: 34.2°C (राज्य में सर्वाधिक)

15 जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ा, जबकि कुछ जिलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static