Happy Chhath Puja 2025: छठ पर्व पर लगाएं ये Trending Mehndi Designs और पाएं Compliments!

Saturday, Oct 25, 2025-11:02 AM (IST)

Chhath Puja 2025 Mehndi Designs: छठ पूजा 2025 का शुभ पर्व आज से शुरू हो चुका है। सूर्यदेव की आराधना और छठ मईया के व्रत के इस पर्व पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों के साथ अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइनों (Chhath Puja Mehndi Designs) से सजाती हैं। अगर आप भी इस साल छठ पूजा के मौके पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं, तो कुछ आसान, पारंपरिक और ट्रेंडी डिज़ाइन आपकी पूजा लुक को और भी खास बना सकते हैं।

1. सूर्यदेव और अर्घ्य मेहंदी डिजाइन

PunjabKesari

छठ पूजा सूर्य उपासना का पर्व है, इसलिए आप अपनी हथेली पर सूर्यदेव का सिंबल और अर्घ्य देते हुए महिला का चित्र बना सकती हैं। यह डिज़ाइन न केवल छठ की भावना को दर्शाता है बल्कि शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है।

2. कलश और नारियल वाली पारंपरिक मेहंदी

PunjabKesari

छठ पूजा के दौरान कलश और नारियल का विशेष महत्व होता है। इसलिए अपनी हथेलियों पर कलश, नारियल और पानी की लहरों जैसी आकृतियां बनाकर आप त्योहार का असली रंग दिखा सकती हैं। यह डिज़ाइन बिहार और यूपी की महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है।

3. मंदिर और सूरज के साथ दिव्य लुक

PunjabKesari

अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो हथेली के बीच में मंदिर और चमकता सूरज बनवाएं। यह डिज़ाइन बिहार की पारंपरिक कला शैली से प्रेरित लगती है और देखने में बेहद आकर्षक लगती है।

4. नदी किनारे की झलक मेहंदी डिजाइन

PunjabKesari

छठ पूजा का संबंध जल और सूर्य से है। इसलिए आप अपनी हथेली पर नदी में पूजा करती महिला और सामने उगते सूर्य की आकृति बना सकती हैं। उंगलियों पर फूल-पत्ती के पैटर्न जोड़कर यह डिज़ाइन और भी शानदार बन सकती है।

5. ‘छठ पूजा’ लिखी हुई खास मेहंदी

PunjabKesari

अगर आप सिंपल और स्टाइलिश कुछ चाहती हैं, तो अपनी कलाई पर गोलाकार मंडला बनवाकर बीच में ‘छठ पूजा’ लिखवाएं। यह डिज़ाइन देखने में बेहद यूनिक लगती है और त्योहार की भावना को खूबसूरती से दर्शाती है।

बिहार में छठ पूजा मेहंदी का क्रेज

PunjabKesari

बिहार के पटना, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में छठ पूजा मेहंदी डिज़ाइनों का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है। स्थानीय बाजारों में मेहंदी कलाकार पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों का बेहतरीन मिश्रण पेश कर रहे हैं। महिलाएं इस बार सूर्यदेव, कलश और स्वास्तिक पैटर्न को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं।

इस बार छठ पूजा पर अपनाएं ये मेहंदी ट्रेंड्स

  • हथेली पर सूर्यदेव या कलश का पैटर्न
  • उंगलियों में मंडला या फूल-पत्ती डिज़ाइन
  • Wrist Band स्टाइल में “Happy Chhath Puja”
  • मंदिर और नदी थीम वाली मेहंदी
  • मिनिमल लेकिन पारंपरिक लुक
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static