मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा, 30 करोड़ रुपए से अधिक की अनियमितता का है आरोप

5/29/2022 3:00:13 PM

पटनाः बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

राजभवन सचिवालय से शनिवार देर शाम जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कुलपति श्री प्रसाद के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए नकद मिले थे। उन पर 30 करोड़ रुपए से अधिक की अनियमितता के आरोप हैं। इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पटना उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static