पटनाः NIRF रैंकिंग 2024 में पटना के चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को मिला 31वां स्थान

Wednesday, Aug 14, 2024-01:04 PM (IST)

 

पटनाः राजधानी पटना स्थित चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (CNLU) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 रैंकिंग में 31वां स्थान हासिल किया है।

सीएनएलयू के कुलपति प्रोफेसर फैज़ान मुस्तफा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘आउटरीच' एवं समावेशिता मापदंडों के तहत सीएनएलयू ने स्नातक परिणाम और महिला विविधता पर उच्च स्कोर प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि स्नातक परिणाम किसी भी शैक्षणिक संस्थान के मानकों का सबसे स्पष्ट प्रमाण है। वहीं बयान के मुताबिक, न्यायिक सेवाओं और लोक अभियोजक परीक्षा में देश के सभी विधि शिक्षा संस्थानों में सीएनएलयू का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है।

मुस्तफा ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सीएनएलयू सर्वश्रेष्ठ 10 विधि विश्वविद्यालयों में शामिल होगा। बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय ने उन कुछ क्षेत्रों की पहचान की है, जिनमें सुधार की जरूरत है। इनमें उत्तम प्रकाशन, शिक्षकों की नियुक्ति और लोगों की धारणा शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static